पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75 नए मामले और 4 मौतें, अबतक कोविड-19 के 724 कंफर्म केस

नई दिल्ली ।  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आएं हैं, जबकि इस वायरस के संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई है। मरने वाले लोगों में मधुमेह और हाईपर टेंशन की बीमारी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार (27 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान कमी को ध्यान में रखते हुए सरकारी बीईएल को 30,000 वेंटिलेटर बनाने को कहा गया है।


वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या शुक्रवार (27 मार्च) को बढ़कर 135 पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरुवार (26 मार्च) को राज्य में आठ लोग संक्रमित पाए गए थे और प्रदेश में पीड़ितों की संख्या 130 पहुंच गई थी।


केजरीवाल सरकार ने की तैयारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शनिवार (28 मार्च) से चार लाख बेघरों और गरीबों को भोजन खिलाएगी और कोरोन वायरस कोविड-19 से किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तीन चरणों की योजना तैयार की है। केजरीवाल ने शुक्रवार (27 मार्च) मीडिया को बताया की दिल्ली सरकार अभी 224 रैनबसेरों में 20 हजार बेघरों और गरीबों को दो समय का भोजन मुहैया करा रही है। आज से 325 स्कूलों में भी यह व्यवस्था की जा रही है जहां प्रत्येक स्कूल में 500 लोगों के लिए दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। शुक्रवार (27 मार्च) को दो लाख लोगों के लिए यह व्यवस्था होगी जिसे शनिवार (28 मार्च) से दुगना चार लाख किया जाएगा।